Current Affairs Today In Hindi – 1 December 2017
राष्ट्रीय समाचार गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने ‘भारत में अपराध 2016’ की वार्षिक रिपोर्ट जारी की 30 नवंबर, 2017 को, केंद्रीय गृह मंत्री, राजनाथ सिंह ने ‘क्राइम इन इंडिया – 2016’ प्रकाशन का अनावरण किया जो राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) द्वारा प्रकाशित है. i.राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो द्वारा निकाले जाने वाला यह सबसे पुराना एवं प्रतिष्ठित प्रकाशन है । ii.2015-16 में पूरे भारत में हत्या मामलों की संख्या में 5.2% की कमी आई । 2015 में, 32127 मामले दर्ज किए गए, जो घटकर 2016 में 30450 रह गए । iii.वर्ष 2016 में ‘महिलाओं के खिलाफ अपराध’ के मामलों में 2015 (329243) की तुलना में मामूली वृद्धि (3389544) हुई है। iv.भारत में दर्ज किए गए कुल IPC अपराधों में उत्तर प्रदेश का हिस्सा 9.5% है। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के बारे में : ♦ स्थापित – 1986 ♦ यह भारतीय दंड संहिता 1860 के तहत आनेवाले धाराओं के आधार पर अपराधिक मामलों का अद्ययन करता है और उसका रिकॉर्ड रखता है। एनसीआरबी प्रत्येक वर्ष देश में हुए अपराधों का डेटा रखता है। ♦ जनक मंत्रालय – केंद्रीय गृह मंत्रालय ♦ मु