🎀 à¤ारत की नदियाँ 🎀 🔰 à¤ारत की नदियों को मुख्यत: कितनी श्रेणियों में बाँटा जाता है? – दो श्रेणियाँ A) हिमालय से निकलने वाली नदियाँ B) प्रायद्वीपीय नदियाँ 🔰 हिमालय से निकलने वाली सर्वप्रमुख तीन नदियाँ कौन सी हैं, जो à¤ारत से बहती हैं? – गंगा, सिन्धु और ब्रह्मपुत्र 🔰 à¤ारत की सबसे लंबी नदी कौन सी है? – गंगा – इसकी à¤ारत में लम्बाई लगà¤à¤— 2,500 किमी है (हालांकि सिन्धु (3,200 किमी) और ब्रह्मपुत्र (2,900 किमी) नदियों की लम्बाई गंगा से अधिक है लेकिन à¤ारत में बहने वाला à¤ाग कम होने के कारण गंगा सबसे लम्बी नदी मानी जाती है) 🔰 गंगा का उद्गम स्थल क्या है? – गोमुख (उत्तराखण्ड) 🔰 गंगा को गोमुख से निकलने के बाद किस नाम से जाना जाता है? – à¤ागीरथी 🔰 à¤ागीरथी उत्तराखण्ड के देवप्रयाग में किस नदी से मिलकर गंगा नदी का स्वरूप लेती है? – अलकनंदा (इसका अर्थ हुआ कि गंगा को गंगा नाम देवप्रयाग से मिलता है, जहाँ गंगा के प्रारंà¤िक स्वरूप à¤ागीरथी का अलकनंदा से संगम होता है) 🔰 गंगा की प्रमुख सहायक नदियां कौन सी हैं? – यमुना, घाघरा, गण्डक, कोसी, सोन और दामोदर 🔰 गंगा की वे कौन सी प्र
Posts
Showing posts from May 6, 2018