Computer Gk Part (1)
Most Important Computer GK
· sxga का पूरा नाम क्या है
1. इसका
पूरा नाम सुपर एक्सटेंडेड ग्राफिकल ऐरे है
2. यह एक
उच्च स्तरीय डिस्प्ले डिवाइस है जो की शार्प डिस्प्ले देती है यह 1280×1024 का
डिस्प्ले प्रदर्शित करने में सक्षम है
1.
cpu द्वारा डेटा को प्रोसेस करने के लिए उसमे डेटा इंस्ट्रक्शन को
अस्थाई रूप स्टोर कर के रखना होता है इसके लिए cpu में रजिस्टर का प्रयोग
किया जाता है
2. आजकल 32-bit तथा 64-बिट
रजिस्टर उपलब्ध है उदाहरण। mar(मेमोरी एड्रेस रजिस्टर) mbr।
(मेमोरी बफर रजिस्टर)
1. वह
बोक्स। जिसके द्वारा कार्य को सक्रीय या निष्क्रिय किया जा सकता है
2. इसमें
हम ट्रू या फाल्स वलयू से प्रोग्राम को एक्टिव या इनएक्टिव बनाते है ये साधरण
विंडो क। gui में
प्रयुक्ट होते है
1. हैडर
या फुटर ऐसा टेक्स्ट है जो डॉक्यूमेंट के प्रत्येक पेज के टॉप या बॉटम पर
प्रदर्शित होता है
2. हैडर
से आशय ऐसे टेक्स्ट से है जो पेज के शीर्ष पर प्रदर्शित होता ह वही फुटर से आशय
ऐसे टेक्सट से है जो पेज के नीचे की तरफ प्रदर्शित होता है
1. किसी
पैराग्राफ के प्रथम अक्षर के। आकार को बड़ा करने के लिए ड्राप कैप विकल्प प्रयोग
में आता है
2. इसे
प्रयोग लेने के लिए वह पैराग्राफ सेलेक्ट कर लिया जाता है जिसके प्रथम अक्षर को
ड्राप करना हो
1. इसका
पूरा नाम करैक्टर यूजर इंटरफ़ेस है
2.
cui में यूजर एप्लीकेशन में कमांड को की बोर्ड द्वारा टाइप करता है cui की
तुलना में gui पर कार्य
करना ज्यादा आसान है
3.
cui में हर प्रोसेस का एक कमांड होता है
1. चार
बिटस के समूह को एक निबल कहते है
2. 4 बिट्स
= 1 निबल
1. कंप्यूटर
में डेटा तथा सूचनाओ को स्थाई रूप से स्टोर करने के लिए सेकण्डरी स्टोरेज डिवाइस
का उपयोग किया जाता है सेकण्डरी
स्टोरेज डिवाइस को ऑक्सिलरी मेमोरी भी कहा जाता है
2. इसमें
डेटा स्टोर करने के लिए लगातार पॉवर सप्लाई की आवश्यकता नही होती है उदाहरण सीडी ,डीवीडी
1. वर्चुअल
रीअलिटी से आशय काल्पनिक वस्त्विकता से है इसके मध्यम से ऐसा कृतिम
वतावरन तिययर किया जाता है जिसको देखने व् महसूस करने में वह वसात्विक जैसा प्रतीत
होता है
2. बड़े
शहरो में कुछ ड्राइविंग प्रशिक्षण केंद्र अपने परीक्षणर्थियो को बड़ी कंप्यूटर
स्क्रीन का प्रयोग करते हुए सड़क पर आने वाली परिस्थितिइयो का कृतिम वतावरन तैय्यार
करते है
1. लूपिंग
एक मल्टीमीडिया टेकनिक है जिसके द्वारा एक बार बनाये गए एनीमेशन क्लिप को बार बार
प्रयोग किया जाता है
2. उदाहरण
के लिए किसी किरदार को चलते हुए दिखाना इसमें उसी क्लीप को बार बार प्रयोग करते
हुए लगातार दिखाया जाता है
1.
मॉर्फिंग टेकनिक एक मल्टीमीडिया टेकनिक है
2.
जिसके द्वारा अनिमटटेड होते हुए इमेज का दूसरी इमेज में बदला जाता
है इसके उपयोग से एक व्यक्ति की तस्वीर को दूसरे व्यक्ति की तस्वीर में परिवर्तित
होते हुए दिखने में किया जाता है
1. अड़ापतिव
डिफ़्फ़्रेंशिएल पल्स कोड मोडुलाशन
2. इसका
कार्य ऑडियो सिग्नल को डिजिटल रूप में स्टोर करना है यह तकनीक डेटा को कंप्रेस
करती है जिस से फ़ाइल का आकर छोटा हो जाता है
1.
dvi का पूरा नाम डिजिटल वीडियो इंटरफ़ेस है
2. यह एक
विशेष प्रकार के हार्डवेयर के साथ काम करती है इसके लिए चिपसेट ibm द्वारा
बनाया गया
3. यह
तकनीक किसी भी कंप्यूटर पर एक से अधिक प्रोसेसर के साथ कार्य करने में सक्षम होती
है यह मल्टीमीडिया से सम्बंधित कार्य करने में सक्षम है
1. .jpg
2. .bmp
3. .psd
4. .pdf
Ans…(3)
1. माइक्रोवेव द्वारा
स्थापित बेतार संचार
2. विशाल संचार नेटवर्क
3. कंप्यूटर का एक प्रकार
4. भण्डारण की एक तकनीक
Ans….(1)
1. इंटरनेट मॉडेम
2. एक्सपेंसन स्लॉट
3. एडाप्टर
4. एक्सटर्नल मॉडेम
Ans….(1)
1. 64 के बी पी एस
2. 128 के
बी पी एस
3. 256 के बी पी एस
4. 512 के बी पी एस
Ans….(3)
1. क्लाइंट
2. सर्वर
3. होस्ट
4. एप्लीकेशन
Ans….(3)
1. फिज़िकल लेयर डेटा लिंक और नेटवर्क
2. डेटा लिंक लेयर
3. सेशन
4. नेटवर्क
Ans…..(1)
1 सीक्वेंस पैकेट एक्सचेंज एक प्रोटोकॉल है जो नेवेल नेटवेल् द्वारा
इस्तेमाल किया जाता है डेटा ट्रांसफर के लिए
2. Spx एक ट्रांसपोर्ट लेयर है
1. assistive technology एक हार्डवेयर और
सॉफ्टवेयर की तकनीक है जिस के द्वारा शारीरिक रूप से विकृत लोग भी इंटरनेट से जुड़
सकते है और सीख सकते है
2. कुछ सॉफ्टवेयर जो शारीरिक
विकृत लोगो के लिए बनाये गए है निम्न है वौइस् टू टेक्स्ट, टेक्स्ट टू वौइस्
1. ad hoc network एक नेटवर्क कनेक्शन है जो
केवल एक सिंगल सेशन के लिए बनाया जाता है
2. अगर हमें कुछ फ़ाइल शेयर
करनी है बिना इंटरनेट के तो हम सबसे पहले एक ad
hoc network बनाएँगे फिर उसके जरिये हम फ़ाइल और इंटरनेट कनेक्शन भी शेयर कर
सकते है
1. बूटनेट कई कंप्यूटर का समूह है जो एक सोर्स कंप्यूटर द्वारा
नियंत्रित किया जाता है
2. इन सभी कंप्यूटर को एकल सॉफ्टवेयर द्वारा
नियंत्रित किया जाता है
3. यह प्रोग्राम दुर्भावना पूर्ण उद्देश्यों के लिए
इस्तेमाल किया जाता है
1. बिट टोरेंट एक पीयर टू पीयर प्रोटोकॉल है इसका उपयोग फ़ाइल
ट्रान्सफर में होता है
2. यह बैंडविड्थ को कम कर के फ़ाइल को
ट्रान्सफर करता है बिट टोरेंट को यूज़ करने के लिए हमें एक क्लाइंट की आवश्यकता
पड़ती है जो की एक सॉफ्टवेयर है
1. ajax का उपयोग डायनामिक वेब पेजेज बनाने के लिए उपयोग
में लाया जाता है
2. ajax जावास्क्रिप्ट और एक्स
एम् एल का कॉम्बिनेशन है
1. जब वेब ब्राउज़र में हमारे द्वारा कोई गलत डोमेन नेम या कोई ऐसी
वेबसाइट प्रविष्ट करते है जो वेब पर उपलब्ध नहीं है तब हमें 404 एरर शो होती है
2. वेब ब्राउज़र में जब हम
कोई ऐसी कोई गलत एंट्री प्रविष्ट करते है या कोई वेब पेज सर्वर पर उपस्थित नहीं
होता या फिर आउट डेटेड हो गया है और हम उसे ओपन करने की कोशिश कर रहे है तो यह एरर
आती है
1. डायल अप
2. डी एस एल
3. सटे लाइट
4. केबल
Ans…..(4)
1. एकदिशिय
2. द्विदिशिय
3. बहु दिशिय
4. इनमे से कोई नहीं
Ans….(1)
1. रिफ्लेक्शन
2. मोडुलाशन
3. रेफ्रेक्शन
4. फ्रेगमेंटशन
1. कोऑक्सीअल केबल
2. ट्विस्टेड पेअर
3. फाइबर ऑप्टिक्स
4. उक्त सभी
Ans….(3)
Comments